आर्सेनिक प्रभावितों को जल्द दें पानी
रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शनिवार को पत्थलकुदवा में आर्सेनिक पीड़ितों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने आर्सेनिक से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. श्री विजयवर्गीय ने इस दौरान मोहल्ले में हाल ही में बिछायी गयी पाइपलाइन की भी जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पानी का पाइप तो बिछा दिया गया […]
रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शनिवार को पत्थलकुदवा में आर्सेनिक पीड़ितों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने आर्सेनिक से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. श्री विजयवर्गीय ने इस दौरान मोहल्ले में हाल ही में बिछायी गयी पाइपलाइन की भी जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पानी का पाइप तो बिछा दिया गया है परंतु पानी अभी तक नहीं मिल रहा है.
लोगों की शिकायत सुनकर उन्होंने नगर निगम के जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक अभियंता को तत्काल इन लोगों को कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
हरिजन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया
डिप्टी मेयर ने शनिवार को कांटाटोली स्थित हरिजन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने नालियों से कचरे को निकाला और उसे टाटा एस वाहन में लोड किया. उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने घर के समक्ष साफ सफाई करते रहें, क्योंकि जब तक आम लोगों की भागीदारी नहीं होती है कोई भी अभियान धरातल पर नहीं उतर सकता है.
मिसिंग लिंक के लिए जल्द दें स्वीकृति
रांची. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को मिसिंग लिंक के तहत बिछायी जानेवाली पाइपलाइन की मंजूरी के लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखा. द्वितीय फेज के तहत शहर के मोरहाबादी, सिरमटोली, लालपुर, चर्च रोड, जगन्नाथपुर व दर्जी मुहल्ला में पाइपलाइन बिछायी जानी है. सचिव को लिखे गये पत्र में डिप्टी मेयर ने लिखा है कि इन मोहल्लों में पेयजल की गंभीर समस्या है. नालियों से पानी के पाइप ले जाने के कारण सभी नालियां जाम हो गयीं हैं. नाली का पानी सड़क पर बहता है. इससे आने-जानेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर इन मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दी गयी तो गरमी में परेशानी और बढ़ जायेगी.
12 को निगम बोर्ड की बैठक
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को होगी. दिन के 11 बजे से प्रारंभ होने वाली इस बैठक में सिटी बसों के परिचालन के लिए एसपीवी का गठन, सिटी बसों की मरम्मत के लिए टेंडर निकालने, नगर निगम के 10 वाहन पड़ावों की पार्किग रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी.