अभिनंदन. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने चेंबर भवन में कहा भंग करवायेंगे बाजार समिति

रांची: बाजार समिति भंग करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. मुख्यमंत्री गुजरात गये हैं. उनके आने के बाद बाजार समिति के मामले, ट्रांसपोर्ट नगर बनाने एवं उद्योग में सिंगल सिस्टम को लागू करने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह काम करने वाली सरकार है, इसमें पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 5:44 AM
रांची: बाजार समिति भंग करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. मुख्यमंत्री गुजरात गये हैं. उनके आने के बाद बाजार समिति के मामले, ट्रांसपोर्ट नगर बनाने एवं उद्योग में सिंगल सिस्टम को लागू करने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह काम करने वाली सरकार है, इसमें पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

शहर में गंदगी एवं कूड़े का अंबार है. ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है. उक्त बातें शनिवार को चेंबर भवन में सम्मान समारोह के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने कही.

उन्होंने बताया कि सरकार को छह माह का समय दीजिए. मार्च तक आपको सरकार का कार्य दिखायी देने लगेगा. आप राज्य के विकास के लिए सुझाव दें. अगर नगर विकास के अंदर अधिकारी-कर्मचारी रुपया मांगते हैं, तो हमें बताये. सम्मान समारोह के बाद चेंबर के पदाधिकारियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया.

मौके पर चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी व विनय अग्रवाल, सह सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, महासचिव पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विकास, रंजीत टिबड़ेवाल सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य आवास बोर्ड का काम सिर्फ हरमू हॉउसिंग कॉलोनी एवं बरियातू हॉउसिंग कॉलोनी तक सीमित रह गया है. आवास विभाग का दायित्व है कि नये स्थलों पर जमीन अधिग्रहण कर गरीब-अमीर को आवास उपलब्ध कराये. अभी तक छोटे-छोटे भूखंडों का बंदरबाट हुआ है. शनिवार को ही चेंबर भवन में झारखंड के व्यवसाय व उद्योग के विकास में बाधक समस्याओं एवं इसके निदान विषय पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा एवं समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपेगा.

डीपीआर का खेल पुराना
रांची में डीपीआर का खेल बहुत पुराना है. डेली मार्केट, नागा बाबा खटाल एवं बड़ा तालाब का डीपीआर बन रहा है. मुङो आज तक समझ में नहीं आता है कि डीपीआर क्या होता है. जब किसी से पूछा जाता है तो कहा जाता है डीपीआर बन रहा है या बनाने का प्रस्ताव है. राजधानी में एक टाउन हॉल नहीं है. जयपाल सिंह स्टेडियम को फूड कोर्ट बनाने की बात हो रही है. इसको स्टेडियम बना देना चाहिए.
तल्ला गिन रहा है नगर निगम
रांची नगर निगम अपना मूल काम भूल गया है. अब इसका एक मात्र काम सिर्फ तल्ला गिनने का रह गया है. कौन भवन जी फोर है या जी फाइव है, इस पर अधिकारी नजर रखते हैं. कार्य प्रणाली में बदलाव लाया जायेगा.
मंत्री बने तो चेंबर को याद आयी
मंत्री सीपी सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री बना हूं तो चेंबर के लोगों को भी मेरी याद आ गयी है. अधिकारी भी सत्ता के पीछे भागते हैं.

Next Article

Exit mobile version