profilePicture

आइएसएफ में सीधी भरती आज से

लातेहार. इंडिगो सिक्यूरिटी फोर्स(आइएसएफ) द्वारा पांचवीं से इंटर पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. कंपनी के निदेशक एसएस चिश्ती ने बताया कि 12 जनवरी से 22 जनवरी तक आइएसएफ के भरती कार्यालय मेन रोड करकट लातेहार(श्रम ऑफिस के समीप) स्थित भरती कार्यालय में सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी व गनमैन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 3:02 PM

लातेहार. इंडिगो सिक्यूरिटी फोर्स(आइएसएफ) द्वारा पांचवीं से इंटर पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. कंपनी के निदेशक एसएस चिश्ती ने बताया कि 12 जनवरी से 22 जनवरी तक आइएसएफ के भरती कार्यालय मेन रोड करकट लातेहार(श्रम ऑफिस के समीप) स्थित भरती कार्यालय में सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी व गनमैन के पद पर सीधी भरती की जायेगी. आवेदन की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आवेदक अपने सभी प्रमाण पत्रों, पांच रंगीन फोटो(पासपोर्ट साइज) व 250 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ प्रपत्र भरती कार्यालय में जमा कर सकते हैं. आवदेन फार्म भरती कार्यालय में ही मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए 9308985453 और 8986685752 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version