पढ़ाई के लिए युवती ने छोड़ा पति का घर!

एजेंसियां, अलीगढ़यूपी के अलीगढ़ में एक युवती ने पढ़ाई के लिए अपने ससुराल से बगावत कर दी. इस युवती ने जब पढ़ने का मन बनाया और इग्नू से बीएड में एडमिशन लेकर जिंदगी सुधारनी चाही तो उसको घरवालों ने उसे रोक दिया गया.मामला पुलिस तक पहुंचा और परिवार परामर्श केंद्र ने पढ़ाई से मना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 4:02 PM

एजेंसियां, अलीगढ़यूपी के अलीगढ़ में एक युवती ने पढ़ाई के लिए अपने ससुराल से बगावत कर दी. इस युवती ने जब पढ़ने का मन बनाया और इग्नू से बीएड में एडमिशन लेकर जिंदगी सुधारनी चाही तो उसको घरवालों ने उसे रोक दिया गया.मामला पुलिस तक पहुंचा और परिवार परामर्श केंद्र ने पढ़ाई से मना करने वाले युवती के परिजनों की जम कर खिंचाई की. हालांकि परिवार परामर्श केंद्र की पुलिस पति-पत्नी में समझौते का प्रयास कर रही है. ताकि दोनों हंसी-खुशी रह सके.यह है मामलादरअसल अतरौली की रहने वाली नीतू ने दो साल पहले ब्रज किशोर से प्रेम विवाह किया. विवाह के बाद नीतू ने जैसा सोचा, वैसा नहीं कर सकी. आगे बढ़ने के लिए जब बीएड में एडमिशन लिया तो मामला बिगड़ गया. पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने पढ़ाई पर बंदिशें लगानी शुरू कर दी. जब पढ़ने से रोकने पर बात बढ़ गयी तो बाहर निकलना भी बंद किया जाने लगा. मोबाइल पर बात करना भी मुश्किल हो गया. इस उत्पीड़न से परेशान नीतू पुलिस के पास पहुंच गयी और शिकायत कर दी. नीतू को पढ़ाई की कीमत पर पति से अलग रहना मंजूर हैं, लेकिन पढ़ाई पूरी करने का दम भरा है.

Next Article

Exit mobile version