चार क्वार्टरों से नकदी समेत हजारों की चोरी..ओके
डकरा. खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच आवासीय कॉलोनी मेें शुक्रवार की रात चार क्वार्टरों से नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया. चोर महेश भगत के क्वार्टर से 10 हजार रुपये नकद, टीवी, प्रेशर कुकर सहित कई घरेलू समान ले गये हैं. वहीं सोनू राम, कमेश्वर माली समेत एक अन्य व्यक्ति के क्वार्टर […]
डकरा. खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच आवासीय कॉलोनी मेें शुक्रवार की रात चार क्वार्टरों से नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया. चोर महेश भगत के क्वार्टर से 10 हजार रुपये नकद, टीवी, प्रेशर कुकर सहित कई घरेलू समान ले गये हैं. वहीं सोनू राम, कमेश्वर माली समेत एक अन्य व्यक्ति के क्वार्टर से हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ है. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. सूचना देने गये लोगों को मुंशी ने यह कह कर लौटा दिया कि केस करने से कुछ नहीं होगा. सामान बरामद होगा, तो आप लोगों को दे दिया जायेगा. फिलहाल थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं.