आभूषणों की घोषणा से पहले दिखाने होंगे दस्तावेज
नयी दिल्ली. अपने आभूषण और मूल्यवान धातुओं के बारे में जानकारी देने को इच्छुक विदेश जानेवाले यात्री अब बिल की मूल कॉपी दिखा सकते हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि मूल्यवान वस्तु उनका है और उन्हें लौटने पर इसका शुल्क नहीं देना पड़े. मूल दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में वे हलफनामा दे सकते […]
नयी दिल्ली. अपने आभूषण और मूल्यवान धातुओं के बारे में जानकारी देने को इच्छुक विदेश जानेवाले यात्री अब बिल की मूल कॉपी दिखा सकते हैं, ताकि यह पुष्टि हो सके कि मूल्यवान वस्तु उनका है और उन्हें लौटने पर इसका शुल्क नहीं देना पड़े. मूल दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में वे हलफनामा दे सकते हैं. सीमा शुल्क विभाग ने सोने एवं अन्य आभूषण के मूल्यांकन के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘वैलुएशन काउंटर’ खोला है और इन वस्तुओं के बारे में घोषणा करने को लेकर यात्रियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. लोगों को यात्रा से कम-से-कम एक पखवाड़ा पहले मूल्यांकन प्रमाण पत्र हासिल कर लेना चाहिए, ताकि अंतिम समय में एयरपोर्ट पर उन्हें कोई दिक्कत न हो.