19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से भुगतान नहीं, रोष

नगरऊंटारी (गढ़वा). झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के परिसर में राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.संघ के प्रखंड अध्यक्ष भुपेंद्र प्रताप देव ने प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देते हुए बैठक का शुभारंभ किया. बैठक में पारा शिक्षकों के मानदेय का […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के परिसर में राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.संघ के प्रखंड अध्यक्ष भुपेंद्र प्रताप देव ने प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देते हुए बैठक का शुभारंभ किया. बैठक में पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान विगत तीन माह से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया. इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया. प्रखंड के पारा शिक्षकों की डीएलडी प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने पर शिक्षकों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया तथा प्रशिक्षण प्रारंभ कराने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया. बैठक में शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के तर्ज पर सभी शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की सेवा स्थायी करने की मांग मुख्यमंत्री से किया. बैठक में नित्यानंद तिवारी, रुपेश कुमार, अनूप विश्वकर्मा, मदन राम, विजय राम, सुभाष राम, नवीन सिन्हा, बरकत हुसैन, प्रवीण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें