कॉओपरेटिव सोसाइटी गठन का निर्देश

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उवि के सभागार में सहकार भारती के तत्वावधान में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में को ऑपरेटिव सोसाइटी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से नगरऊंटारी में को ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जाये इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उवि के सभागार में सहकार भारती के तत्वावधान में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में को ऑपरेटिव सोसाइटी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से नगरऊंटारी में को ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जाये इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पीटर कुमार ने कहा कि समाज व देश का विकास में सहकारिता की अहम भूमिका है और सहकारिता से ही हमारे देश व समाज का वर्तमान व भविष्य उज्जवल होगा. जिला संगठन प्रमुख सुजीत अग्रवाल ने कहा कि सहकार भारती के स्थापना दिवस पर नगरऊंटारी के लोगों को बड़े पैमाने पर सहकार भारती संस्थान से जुड़ कर को ऑपरेटिव सोसाइटी में शामिल होने का अपील किया. अश्विनी कुमार, नवनीत कुमार सिंह, पारस जायसवाल, नित्यानंद तिवारी, संजय, रवि प्रकाश, राजवंती देवी, पार्वती कुंवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version