चीन चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान भेजने और वापसी की दिशा में आगे बढ़ा

बीजिंग. चीन चंद्रमा पर मानव रहित अंतरिक्ष यान भेजने और उसे वापस पृथ्वी पर लाने की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है. उसका प्रायोगिक उपग्रह आगामी परीक्षण के लिए रविवार को चंद्रमा की कक्षा में पहुंच गया. बीजिंग अंतरिक्ष नियंत्रण केंद्र ने रविवार को बताया कि चीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

बीजिंग. चीन चंद्रमा पर मानव रहित अंतरिक्ष यान भेजने और उसे वापस पृथ्वी पर लाने की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है. उसका प्रायोगिक उपग्रह आगामी परीक्षण के लिए रविवार को चंद्रमा की कक्षा में पहुंच गया. बीजिंग अंतरिक्ष नियंत्रण केंद्र ने रविवार को बताया कि चीन के मानवरहित चंद्र उपग्रह का सर्विस मॉड्यूल सफल रहा. इसके जरिये यह आठ घंटे की कक्षा में प्रवेश करता है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, मॉड्यूल पूरा हुआ और यह चंद्रमा की आठ घंटे की दीर्घ वृत्तकार कक्षा में प्रवेश कर गया. केंद्र ने बताया कि यान को लगातार संतुलित ऊर्जा मिल रही है और यह बेहतर स्थिति में है. तय समय पर इसने काम किया और नियंत्रण स्थिर रहा. सर्विस माड्यूल का पता लगाने और संबंधित परीक्षणों को इसने सहजता से किया. केंद्र के मुख्य इंजीनियर जोउ जियानलिंग ने बताया कि मॉडयूल 12 और 13 जनवरी को दूसरे और तीसरे चरण का काम करेगा. इससे अगले चंद्र अभियान की तैयारियों के परीक्षण के लिए 127 मिनट के कक्षा की अवधि को पूरा करेगा. इस परीक्षण यान को 24 अक्तूबर को छोड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version