टुसू पर्व 15 को, तैयारी जोरों पर …ओके
फोटो हैमुरी. सिल्ली, मुरी समेत पूरे पंचपरगना में टुसू पर्व की तैयारी जोरों पर है. बाजार में पांच सौ से तीन हजार रुपये तक के टुसू उपलब्ध हैं. अनगड़ा से टुसू बेचने आये रंजीत लोहरा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में टुसू की बिक्री में कमी आयी है. महंगाई के कारण बहुत कम लोग […]
फोटो हैमुरी. सिल्ली, मुरी समेत पूरे पंचपरगना में टुसू पर्व की तैयारी जोरों पर है. बाजार में पांच सौ से तीन हजार रुपये तक के टुसू उपलब्ध हैं. अनगड़ा से टुसू बेचने आये रंजीत लोहरा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में टुसू की बिक्री में कमी आयी है. महंगाई के कारण बहुत कम लोग टुसू खरीद रहे हैं. इधर, टुसू पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. ग्रामीण पर्व को लेकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.