हक के लिए एकजुट होने का निर्णय…ओके

खूंटी. झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ खूंटी जिला का वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. मौके पर प्रदेश महासंघ के महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी व सचिव रामभद्र झा की मौजूदगी में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का का निर्णय लिया गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

खूंटी. झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ खूंटी जिला का वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. मौके पर प्रदेश महासंघ के महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी व सचिव रामभद्र झा की मौजूदगी में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का का निर्णय लिया गया. इसके अलावे कर्मचारियों को चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति, परिवहन भत्ता, बच्चों को शैक्षणिक भत्ता, 50 प्रतिशत वेतनमान में सामंजन, राज्य कर्मचारियों के लिए प्रथम व अंतिम शनिवार को अवकाश, स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मचारियों की सेवा स्थायी करने, एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने, चतुर्थवर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति देने, पदसोपान नियमावली का गठन, जिला स्तर पर वेतन निर्धारण का सत्यापन तथा सभी चिकित्सा कर्मियों को सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष करने की मांग की गयी. इस अवसर पर मो नेसार, उमेश तिवारी, नरेश चंद्र काजी, लालबाबू सिंह, लालबाबू प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राजनारायण दास, रिजवान अहमद, उमेश वर्मा, सुनील शर्मा, मदनमोहन सिंह, संतोष कमार, संजय कुमार, सुनीता दास उपस्थित थे.जिला समिति का पुनर्गठन : सम्मेलन में जिला समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सुनीता दास व नेसार अहमद को सम्मानित अध्यक्ष, राजेश कुमार अध्यक्ष, आस्तिक यादव जिला सचिव, जयप्रकाश भेंगरा कोषाध्यक्ष तथा संतोष कुमार, ब्रिजेश साहू, संजय कुमार, नवलकिशोर, अरुण, रशीदा खातून व प्रेम प्रकाश को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

Next Article

Exit mobile version