संत अरविंदो में विज्ञान प्रदर्शनी
फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची संत अरविंदो अकादमी में रविवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी लगायी गयी. विधायक नवीन जायसवाल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में नये कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. […]
फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची संत अरविंदो अकादमी में रविवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी लगायी गयी. विधायक नवीन जायसवाल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में नये कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. प्रदर्शनी को तीन समूह में विभाजित किया गया था. प्रथम समूह में कक्षा प्रथम से तीन, समूह दो में कक्षा चार से छह व तृतीय समूह में कक्षा सात से नौ तक के विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक प्रेसर, इलोलॉजिकल बाइलेंस, हाइड्रोलिक जैक, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, ग्लोबल वार्मिंग, इलेक्ट्रो मैग्नेट, सोलर सिस्टम, ग्रीन सिटी प्रदर्शनी लगायी. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अनूज कुमार साहू, राजकुमार साहू, प्रार्थना भारती उपस्थित थे.