विमला प्रधान ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

रांची. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपी. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एनएच 143 जो सरईपानी पांच मोड़ से विरमित्रीपुर तक गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसे निर्माण कराने, सिमडेगा से कुरडेगा, किनकेल होते कुटमाकच्छार तक (63 किमी) आठवीं बार के निविदा पर निर्णय अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

रांची. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपी. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एनएच 143 जो सरईपानी पांच मोड़ से विरमित्रीपुर तक गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसे निर्माण कराने, सिमडेगा से कुरडेगा, किनकेल होते कुटमाकच्छार तक (63 किमी) आठवीं बार के निविदा पर निर्णय अभी तक विभाग नहीं लिया, ठेठइटांगर, मालसादा,केरसई से किनकेल तक निविदा होने के बाद भी काम नहीं हो रहा है, केरसई से कुरडेगा (14 किमी) की सड़क जर्जर है. जिस पर वाहन चलना असंभव है. नगर विकास मंत्री को सिमडेगा में हर वर्ष लगने वाले गांधी मेला की जमीन जो सेरात की है को नगर पंचायत से वापस लेकर अंचलाधिकारी को सौंपने की मांग की है. अभी नगर पंचायत में 10 लाख, 50 हजार की बोली पर डाक में मैदान देने से गांधी मेला के आयोजन में प्रश्न चिह्न लग गया है. इस विषय को विधायक ने गत सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. जिस पर तत्कालीन मंत्री द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने की बात सदन में की थी. इस विषय पर तत्काल कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस विषय पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version