भोर भये पनघट पे…….
तसवीर राज वर्मा देंगे-कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभारांची :पाजेब की ओर से रविवार को बच्चों के लिए डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एक से बढ़ कर एक प्रतिभा देखने को मिली. इसमें सात से 14 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. […]
तसवीर राज वर्मा देंगे-कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभारांची :पाजेब की ओर से रविवार को बच्चों के लिए डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एक से बढ़ कर एक प्रतिभा देखने को मिली. इसमें सात से 14 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. कार्यक्रम में ‘जय हो-जय हो…..’ गीत पर बच्चों ने बेहतरीन डांस पेश किया. वहीं ‘ताल से ताल मिला…….’ व भोर भये पनघट पे…… गीत पर लड़कियों ने भी डांस प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. इसके अलावा ‘मैं आयी हूं यूपी बिहार लूटने…….’ गीत पर लड़कियों ने बेहतरीन समां बांधा. कार्यक्रम की आयोजक अनुश्री सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. हमारा मकसद है कि डांस में भी रांची का नाम सबसे आगे रहे. मौके पर काफी संख्या में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.