54 लोगों ने किया रक्तदान
रांची. रातू रोड स्थित विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इसमें 54 लोगों ने रक्तदान किया. भाजपा व आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन भाजपा नेता संजय सेठ एवं नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने किया. आर्ट ऑफ लिविंग के ऋषि शाहदेव ने कहा कि […]
रांची. रातू रोड स्थित विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इसमें 54 लोगों ने रक्तदान किया. भाजपा व आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन भाजपा नेता संजय सेठ एवं नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने किया. आर्ट ऑफ लिविंग के ऋषि शाहदेव ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी देनी है. हर तीन महीने में रक्तदान किया जा सकता है. इससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. रिम्स के ब्लड बैंक में एकत्रित ब्लड यूनिट को जमा किया गया. आयोजन में सागर मदनानी, हर्षिता सन्हा, मोहित चोपड़ा, अरिहंत जैन, कु णाल आचार्य शाहदेव, आदित्य जालान का योगदान रहा.