गणेश पूजा के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान
अयप्पा पूजा में थलापोली और चेंडामेलम की हुई प्रस्तुति फोटो : सुनील गुप्ता रांची. श्री अयप्पा सेवा समिति रांची की ओर से दो दिनी अयप्पा पूजा रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. सुबह छह बजे गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. इसके बाद हवन, उषा पूजा-अर्चना और भजन का आयोजन किया गया. केरल से […]
अयप्पा पूजा में थलापोली और चेंडामेलम की हुई प्रस्तुति फोटो : सुनील गुप्ता रांची. श्री अयप्पा सेवा समिति रांची की ओर से दो दिनी अयप्पा पूजा रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. सुबह छह बजे गणेश पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. इसके बाद हवन, उषा पूजा-अर्चना और भजन का आयोजन किया गया. केरल से आये इवी मुरलीधरन और टीम की ओर से थलापोली और चेंडामेलम की प्रस्तुति की गयी. दोपहर एक बजे आनंदम अनुष्ठान हुआ. रात 7.30 बजे से 9.30 बजे तक जागरण और अथाजा पूजा और इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. भगवान अयप्पा की पूजा में नये धान का भोग लगाया गया. कार्यक्रम में एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष, वित्त निदेशक एसके पटनायक, समिति के अध्यक्ष एस सोमशेखरन, जीआरके नायर, वीएस पिल्लई, जी सुधाकरण पिल्लई, पीआर गोपीनाथन, सुरेश पिल्लई सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. महिलाएं और पुरुष केरल की पारंपरिक वेश-भूषा में थे.