मैट्रिक-इंटर की तीसरी मॉडल जांच परीक्षा आज से
रांची. इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2015 के परीक्षार्थियों के लिए तीसरी मॉडल जांच परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी. स्कूल और कॉलेज परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले जैक के वेबसाइट ६६६.्नंू.ल्ल्रू.्रल्ल से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी को अपने स्तर से लानी होगी. जांच परीक्षा दो पाली में होगी. 12 जनवरी […]
रांची. इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2015 के परीक्षार्थियों के लिए तीसरी मॉडल जांच परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी. स्कूल और कॉलेज परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले जैक के वेबसाइट ६६६.्नंू.ल्ल्रू.्रल्ल से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी को अपने स्तर से लानी होगी. जांच परीक्षा दो पाली में होगी. 12 जनवरी को भौतिकी व एकाउंटेंसी, 13 जनवरी को रसायन व बिजनेस स्टडी, 15 जनवरी को गणित व अर्थशास्त्र, 16 जनवरी को जीव विज्ञान व इतिहास व 17 जनवरी को राजनीतिक विज्ञान व बिजनेस मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 12 जनवरी को गणित, 13 जनवरी को गणित व 15 जनवरी को अंगरेजी की परीक्षा होगी.