ममता के निवेश संबंधित दावे पूरी तरह गलत : भाजपा

एजेंसियां, कोलकाताभाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उनके इस दावे को पूरी तरह से गलत करार दिया कि हालिया ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ के दौरान राज्य को कुल 2.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. भाजपा के प्रदेश प्रमुख राहुल सिन्हा ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:02 PM

एजेंसियां, कोलकाताभाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उनके इस दावे को पूरी तरह से गलत करार दिया कि हालिया ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ के दौरान राज्य को कुल 2.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. भाजपा के प्रदेश प्रमुख राहुल सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री का दावा पूरी तरह से गलत है और उन्होंने दावा किया है तथा वास्तविकता के बीच काफी अंतर है.’ कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित निवेश का जो दावा है, उसके आंकड़ों से खुलासा होता है कि 2.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्तावों में 1.14 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव केंद्र के विभिन्न विभागों के जरिये आयेंगे. उन्होंने कहा कि आवास की खातिर 1600 से ज्यादा एकड़ के लिए 77,000 करोड़ के निवेश और एक औद्योगिक पार्क के लिए 7,000 करोड़ रुपये के निवेश को कभी भी उद्योग नहीं बताया जा सकता. सम्मेलन के दौरान 36,000 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश के कुछ प्रस्तावों का जिक्र किया गया, लेकिन उनके ब्योरे की घोषणा नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version