विमान हादसा : ब्लैक बॉक्स से मिले ‘स्पंदन’ के संकेत
जकार्ता/सिंगापुर. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर की खोज में जुटे कर्मियों को ऐसे संकेत मिले हैं, जिनको ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर से संबंधित होना माना जा रहा है. जावा सागर में खोजकर्ताओं को ‘स्पंदन’ सुनायी देने के बाद माना जा रहा है कि वह उपकरण ब्लैक बॉक्स हो सकता है. इंडोनेशिया की […]
जकार्ता/सिंगापुर. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर की खोज में जुटे कर्मियों को ऐसे संकेत मिले हैं, जिनको ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर से संबंधित होना माना जा रहा है. जावा सागर में खोजकर्ताओं को ‘स्पंदन’ सुनायी देने के बाद माना जा रहा है कि वह उपकरण ब्लैक बॉक्स हो सकता है. इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के अभियान समन्वयक एसबी सुप्रियादी एवं खोज में शामिल अन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ब्लैक बॉक्स से ही स्पंदन की आवाज आ रही है. कहा कि संकेत काफी ठोस हैं. एयरएशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडीज ने भी उम्मीद जतायी कि लापता विमान क्यूजेड8501 के ब्लैक बॉक्स की खोज में सफलता काफी निकट है. ब्लैक बॉक्स बरामद होने से विमान हादसे के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.