10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डिनल श्रीलंका के लिए रवाना

फोटो ट्रैक धन्य जोसफ वाज- धन्य जोसफ वाज की संत घोषणा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत- 14 जनवरी को श्रीलंका में पोप फ्रांसिस करेंगे इसकी घोषणासंवाददाता, रांचीधन्य जोसफ वाज की संत घोषणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो श्रीलंका जायेंगे. इस क्रम में वह रविवार की शाम कोलकाता के लिए रवाना हुए. […]

फोटो ट्रैक धन्य जोसफ वाज- धन्य जोसफ वाज की संत घोषणा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत- 14 जनवरी को श्रीलंका में पोप फ्रांसिस करेंगे इसकी घोषणासंवाददाता, रांचीधन्य जोसफ वाज की संत घोषणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो श्रीलंका जायेंगे. इस क्रम में वह रविवार की शाम कोलकाता के लिए रवाना हुए. 14 जनवरी को पोप फ्रांसिस श्रीलंका में धन्य जोसफ वाज को संत घोषित करेंगे. धन्य जोसफ वाज का जन्म 21 अप्रैल 1651 को गोवा में हुआ था. उनकी मृत्यु 16 जनवरी 1711 को श्रीलंका के कैंडी में हुई. पोप जॉन पॉल द्वितीय ने उन्हें 21 जनवरी 1995 को कोलंबो, श्रीलंका में धन्य घोषित किया था. उन्हें श्रीलंका का प्रेरित व गोवा, दमन आर्चडायसिस का संरक्षक घोषित किया गया है.सिस्टर हेलेन के धर्मसमाजी जीवन के 25 साल पूरे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने रविवार को सेवा निलय अस्पताल की रेव्ह सिस्टर हेलेन पीएचजेसी के धर्मसमाजी जीवन के 25 साल होने के मौके पर धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी. यह कार्यक्रम संत कैथरीन उच्च विद्यालय सभागार, आरागेट में हुआ. इस मौके पर यीशु के बपतिस्मा दिवस की विशेष प्रार्थना भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें