रिम्स की नर्सों को दो माह से वेतन नहीं

संवाददाता, रांची रिम्स में अनुबंध से स्थायी की गयी 367 नर्सों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. सभी नर्स बिना वेतन के ही रिम्स में अपनी सेवा दे रही हैं. वेतन नहीं मिलने से नर्सों की परेशानी बढ़ गयी है. वेतन कब मिलेगा इसकी जानकारी के लिए उन्हें लेखा विभाग में चक्कर लगाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

संवाददाता, रांची रिम्स में अनुबंध से स्थायी की गयी 367 नर्सों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. सभी नर्स बिना वेतन के ही रिम्स में अपनी सेवा दे रही हैं. वेतन नहीं मिलने से नर्सों की परेशानी बढ़ गयी है. वेतन कब मिलेगा इसकी जानकारी के लिए उन्हें लेखा विभाग में चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं चिकित्सकों को भी एक माह से वेतन नहीं मिल रहा है. गौरतलब है कि दो माह पहले स्थायी नियुक्ति होने से नर्सों में खुशी थी कि अब उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा, लेकिन अब तो वेतन ही रुका है. निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन की व्यवस्था होने के कारण वेतन में देरी हो रही है. नर्सों का वेतन भी इसी कारण फंसा हुआ है. उम्मीद है कि अगले माह से वेतन नियमित हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version