चिकित्सा सेवा ठप करेंगे पारा मेडिकल
रांची : ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (अनुबंधित) की राज्य स्तरीय बैठक में कर्मियों के नियमितिकरण नहीं करने पर रोष प्रकट किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कैबिनेट में स्थायीकरण पर मुहर लगाये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अगर सरकार 26 […]
रांची : ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (अनुबंधित) की राज्य स्तरीय बैठक में कर्मियों के नियमितिकरण नहीं करने पर रोष प्रकट किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कैबिनेट में स्थायीकरण पर मुहर लगाये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अगर सरकार 26 जनवरी तक मांगों पर विचार नहीं करती है तो वह चिकित्सा सेवा ठप कर देंगे. बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई. बैठक में उमा कुजूर, संजय कुमार, सुनंदा, नूतन कुमारी, बहामुनी, आनंद, राजकुमार, सुनील, मनोज, राजेश्वर, अजय, श्याम, मनोज झा, चंदन, करुणा, संतोष, आशा, जोसफीन आदि मौजूद थे.