बंगाल ने ओडि़शा और असम ने झारखंड को हराया
ईस्ट जोन फूटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनरांची. आइए एंड एडी ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल रविवार को खेला गया. इसमें एजी बंगाल और एजी ओडि़शा के बीच पहला मैच और दूसरा मैच एजी असम व एजी झारखंड के बीच संपन्न हुआ. पहले मैच में एजी बंगाल ने एजी ओडि़शा को 1-0 से पराजित किया. जबकि […]
ईस्ट जोन फूटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनरांची. आइए एंड एडी ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल रविवार को खेला गया. इसमें एजी बंगाल और एजी ओडि़शा के बीच पहला मैच और दूसरा मैच एजी असम व एजी झारखंड के बीच संपन्न हुआ. पहले मैच में एजी बंगाल ने एजी ओडि़शा को 1-0 से पराजित किया. जबकि दूसरे मैच में एजी असम की टीम एजी झारखंड को 3-0 से हराने में कामयाब रही. पहले मैच में बंगाल की ओर सीएस साबित ने खेल के 13वें मिनट में एक गोल दागे. वहीं, दूसरे सेमीफाइन मैच में असम की ओर से स्वान थापा ने 30वें मिनट में, रवि लोचन 31वें मिनट में और थॉमसन 80 मिनट में एक-एक गोल दागे.इससे पहले मैच का उदघाटन हलीमुद्दीन, जेवी गुप्ता, सुबोमल सुखोपाध्याय के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की दोपहर एक बजे खेला जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वाणिज्यिक लेखा परीक्षा के निदेशक होंगे.