आइआइएम बेंगलुरू ने पीजी प्रोग्राम के लिए 10 फीसदी फीस बढ़ायी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु की पढ़ाई अब और भी महंगी होने जा रही है. आइआइएम बेंगलुरु ने अपनी फीस 10 फीसदी बढ़ा दी है. इस साल से संस्थान की फीस 17 लाख से बढ़ कर 18.7 लाख हो गयी है. बेंगलुरु आइआइएम की फीस अन्य आइआइएम की फीस की अपेक्षा काफी ज्यादा है. फीस […]
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु की पढ़ाई अब और भी महंगी होने जा रही है. आइआइएम बेंगलुरु ने अपनी फीस 10 फीसदी बढ़ा दी है. इस साल से संस्थान की फीस 17 लाख से बढ़ कर 18.7 लाख हो गयी है. बेंगलुरु आइआइएम की फीस अन्य आइआइएम की फीस की अपेक्षा काफी ज्यादा है. फीस बढ़ाने का फैसला बोर्ड ऑफ गर्वनेंस की मीटिंग के बाद लिया गया है. इंस्टीट्यूट की फीस दो साल के बाद बढ़ी है. वहीं आइआइएम कोलकाता की मौजूदा फीस 16.2 लाख, कोझीकोड़ की 13 लाख और लखनऊ की 10.8 लाख फीस है. इन इंस्टीट्यूट्स ने अभी तक फीस बढ़ाने के संकेत नहीं दिये हैं.