अमन विजेता, प्रमोद उपविजेता बने

सेवानिवृत्त कर्नल एचवी सिंह को बेस्ट वेटरन गोल्फर का खिताबवरीय संवाददाता, रांचीग्रीन सिटी गोल्फ प्रतियोगिता के फाइनल का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को रांची जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया. गोल्फर अमन राज ने ‘एम्टा’ कप पर कब्जा जमा लिया है. इन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जबकि, प्रमोद लुकटूक उप विजेता घोषित हुए. विजेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

सेवानिवृत्त कर्नल एचवी सिंह को बेस्ट वेटरन गोल्फर का खिताबवरीय संवाददाता, रांचीग्रीन सिटी गोल्फ प्रतियोगिता के फाइनल का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को रांची जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया. गोल्फर अमन राज ने ‘एम्टा’ कप पर कब्जा जमा लिया है. इन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जबकि, प्रमोद लुकटूक उप विजेता घोषित हुए. विजेताओं को ले रेमंड नवोन्हा ने ट्रॉफी प्रदान की. इसके अलावा, सेवानिवृत्त कर्नल एचवी सिंह को वेटरन गोल्फर बने. इन्हें निर्मल मोदी मेमोरियल ट्रॉफी दिया गया. वहीं, अमरीश शाही लांगेस्ट ड्राइव चुने गये हैं. इन्होंने सबसे लंबा 285 यार्डस हिट किया है. इस प्रतियोगिता के आयोजन में अभिमन्यु मोदी, रूसी पटेल व सुनील वर्मा की भूमिका सराहनीय रही. इस मौके पर काफी संख्या में गोल्फ प्रेमी मौजूद थे.बॉक्स आइटमप्रतियोगिता के परिणामअमन राज-विजेताप्रमोद लुकटूक – उप विजेताबेस्ट ग्रोस- कुरूश हिरजीबेस्ट नेट स्कोर- ले कर्नल रमित कपूर, रोहिंद सिंह व ले कर्नल गोपाल शरण.बेस्ट वेटरन गोल्फर- कर्नल एचवी सिंह(सेवानिवृत्त)बेस्ट आउटस्टेशन गोल्फर- ले जेनरल एके साहनी.बेस्ट लोकल गोल्फर- सिपॉय बी गोपीनियरेस्ट टू पिन(पुरुष)- विजय कुमारलांगेस्ट ड्राइव(पुरुष)- अमरीश शाहीस्ट्रेस्ट ड्राइव- बलविंदर सिंहहोल इन वन- शिल्पी महेशइंटर क्लब इवेंट-शिल्पी महेश

Next Article

Exit mobile version