सुरक्षा समिति का विस्तार
रांची : बाल्मिकी नगर सुरक्षा समिति व बाल्मिकी महिला समिति की संयुक्त बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष जुगल कागड़ा ने की. इस अवसर पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार का समिति की ओर महिला समिति की अध्यक्ष सीमा देवी ने स्वागत किया गया. थाना प्रभारी को समिति के लोगों ने नशे में लड़कियों […]
रांची : बाल्मिकी नगर सुरक्षा समिति व बाल्मिकी महिला समिति की संयुक्त बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष जुगल कागड़ा ने की. इस अवसर पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार का समिति की ओर महिला समिति की अध्यक्ष सीमा देवी ने स्वागत किया गया. थाना प्रभारी को समिति के लोगों ने नशे में लड़कियों से अभद्र व्यवहार व सीधे सादे लोगों से मारपीट करने की बात बतायी. इसकी रोक थाम के लिए प्रभारी ने सुरक्षा समिति का विस्तार किया,जिसमें अध्यक्ष जुलग कागड़ा,उपाध्यक्ष चंदन चंदेलिया,मनोज चावरिया,महामंत्री विशु ,संगठन मंत्री रंजीत कवार,मनोज हटवाल,मदन चावरिया,रामोतार राम,मंगत चंदेलिया सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया.