अनगड़ा प्रखंड की खबर में जुड़ सकता है
रांची : अनगड़ा अंचल कार्यालय में सरकारी कर्मियों की कमी के कारण काम-काज प्रभावित हो रहा है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अंचल में 10 हल्का है. इसके लिए स्वीकृत बलों की संख्या 11 है. पर सिर्फ आठ राजस्व कर्मचारी ही यहां कार्यरत हैं. इसमें एक कर्मचारी फिलहाल […]
रांची : अनगड़ा अंचल कार्यालय में सरकारी कर्मियों की कमी के कारण काम-काज प्रभावित हो रहा है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अंचल में 10 हल्का है. इसके लिए स्वीकृत बलों की संख्या 11 है. पर सिर्फ आठ राजस्व कर्मचारी ही यहां कार्यरत हैं. इसमें एक कर्मचारी फिलहाल निलंबित है. वहीं एक बीमार होने के कारण छुट्टी पर. कर्मचारियों की कमी से एक-एक कर्मचारी दो-तीन हल्का के प्रभार में हैं. इससे न तो समय पर लगान रसीद कट रही है और न ही जमीन का दाखिल-खारिज हो पा रहा है. प्रखंड के अंचल निरीक्षक का पद भी खाली है. उधर कार्यालय सहायक के पांच स्वीकृत पद के विरुद्ध सिर्फ एक सहायक कार्यरत है. दो सहायक रांची में प्रतिनियुक्ति हैं. वहीं यहां भेजे गये दो सहायकों ने कई माह से अभी प्रभार ही नहीं लिया है.