हजारीबाग की दो मिलें सील
रांची : चतरा जिला प्रशासन ने हजारीबाग जिले की दो चावल (राइस) मिलों को सील बंद कर अपने कब्जे में ले लिया है. लक्की व गणपति चावल मिल पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बकाया है. दरअसल हजारीबाग की इन दोनों मिलों सहित अन्य में चतरा जिले का धान भी कुटाई के लिए भेजा गया […]
रांची : चतरा जिला प्रशासन ने हजारीबाग जिले की दो चावल (राइस) मिलों को सील बंद कर अपने कब्जे में ले लिया है. लक्की व गणपति चावल मिल पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बकाया है.
दरअसल हजारीबाग की इन दोनों मिलों सहित अन्य में चतरा जिले का धान भी कुटाई के लिए भेजा गया था, पर इससे निकले चावल या इसकी कीमत का भुगतान मिलों ने सरकार को नहीं किया.
मामला वर्ष 2012 का है. इधर, शनिवार को चतरा के अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग पहुंचे व उक्त कार्रवाई की. गौरतलब है कि राज्य भर की कई राइस मिलों पर सरकार का सौ करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.
इनमें से हजारीबाग जिले की लक्की व गणपति सहित कुल छह बड़े बकायेदार मिलों पर सरकार के निर्देश पर सप्ताह भर पहले ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि इससे भी ज्यादा बकाया वाले मिलों पर अभी कार्रवाई होनी है.