सीबीआइ ने शारधा घोटाले में मुकुल राय को किया तलब
कहा, मैं निर्दोष हूं, एक-दो दिन में सीबीआइ से मिलूंगानयी दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सारधा चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में शीर्ष तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय को तलब किया है जिस पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा पर जांच एजेंसी को राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने […]
कहा, मैं निर्दोष हूं, एक-दो दिन में सीबीआइ से मिलूंगानयी दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सारधा चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में शीर्ष तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय को तलब किया है जिस पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा पर जांच एजेंसी को राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद राजदार और राज्यसभा सदस्य राय ने बताया, मुझे सीबीआइ ने पेश होने के लिए कहा है. मैं एक-दो दिन के लिए दिल्ली में हूं और जैसे ही मैं कोलकाता लौटूंगा, तुरंत सीबीआइ के लोगों से मिलूंगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव ने जोर देकर कहा, ‘मैं कभी भी, किसी भी रूप में निजी तौर पर या पार्टी के पदाधिकारी के रूप में किसी भी अनैतिक और गैर कानूनी गतिविधि में शामिल नहीं रहा हूं.’ राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा द्वारा सीबीआइ को राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने की घिनौती हरकत जारी है. वे लोकसभा चुनाव में, बंगाल में राजनीतिक रूप से हमसे मुकाबला नहीं कर सके, इसलिए अब निगम चुनाव से कई महीने पहले वे इस प्रकार की ओछी हरकतों में शामिल हो गये हैं. हम मजबूती से और राजनीतिक तरीके से उनका मुकाबला करेंगे.’