सेल्फ चेक इन मशीन का उदघाटन
फोटो : अमित दास – एविएशन सेफ्टी के जीएम जीपी हिला ने किया उद्घाटन – कियोस्क से जेट व इंडिगो के यात्री निकालेंगे बोर्डिंग पास संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सेल्फ चेक इन मशीन का उद्घाटन सोमवार को एविएशन सेफ्टी के जीएम जीपी हिला ने किया. उन्होंने कहा कि अब रांची से बाहर जाने […]
फोटो : अमित दास – एविएशन सेफ्टी के जीएम जीपी हिला ने किया उद्घाटन – कियोस्क से जेट व इंडिगो के यात्री निकालेंगे बोर्डिंग पास संवाददाता, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सेल्फ चेक इन मशीन का उद्घाटन सोमवार को एविएशन सेफ्टी के जीएम जीपी हिला ने किया. उन्होंने कहा कि अब रांची से बाहर जाने वाले यात्रियों को एयरलाइंस के टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेल्फ चेक इन कियोस्क मशीन में यात्री अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालेंगे. उसके बाद ऑटोमेटिक मशीन से बोर्डिंग पास निकल जायेगा. यात्री उपलब्ध सीट के अनुसार अपना मनपसंद सीट आरक्षित कर सकते हैं. मशीन प्रस्थान जांच (डिपार्चर चेकिंग) एरिया के पास लगायी गयी है. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मशीन से जेट एयरवेज और इंडिगो के यात्रियों को लाभ मिलेगा. अन्य एयरलाइंस के यात्रियों को भी जल्द ही मशीन से जोड़ा जायेगा. श्री हिला ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानकों के अनुसार तैयार है. लोगों के डिमांड पर यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए टर्मिनल बिल्डिंग में चेकिंग, करेंसी काउंटर सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है. इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र ने कहा कि मशीन लगने से यात्रियों का समय बचेगा. एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एयरो ब्रिज की सेवा शुरू करेगा. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मशीन से यात्री प्रवीण झा ने सफलतापूर्वक बोर्डिंग पास निकाला. इस अवसर पर सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एमएल वर्मा, टर्मिनल मैनेजर जावेद अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.