गुजरात में ‘मोदी-ओबामा’ की मांग
एजेंसियां, बड़ोदराऐसे में जब देश राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत को पूरी तरह से तैयार है, गुजरात में इस बार मकर संक्रांति त्योहार के लिए ‘मोदी-ओबामा’ की तसवीरोंवाली पतंगों की भारी मांग है. बड़ोदरा पतंग विक्रेता एवं मालिक संघ के सचिव महमूद खूभनभाई पतंगवाला ने […]
एजेंसियां, बड़ोदराऐसे में जब देश राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत को पूरी तरह से तैयार है, गुजरात में इस बार मकर संक्रांति त्योहार के लिए ‘मोदी-ओबामा’ की तसवीरोंवाली पतंगों की भारी मांग है. बड़ोदरा पतंग विक्रेता एवं मालिक संघ के सचिव महमूद खूभनभाई पतंगवाला ने यहां कहा कि 14 जनवरी के मकर संक्रांति त्योहार के लिए राज्य के बड़ोदरा, सूरत, भरुच, राजकोट, अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर स्थित बाजार ‘मोदी-ओबामा’ की तसवीरोंवाली पतंगों से भरे पड़े हैं. कहा कि वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान अमेरिकी विदेशी मंत्री जॉन केरी द्वारा मोदी को गले लगाने के बाद ‘मोदी-ओबामा’ पतंगों की बिक्री बढ़ गयी है. मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के लिए कनाडा, अमेरिका समेत कई देशों में बसे भारतीय इस बार गुजरात आये हैं. 1989 से अमेरिका में रहनेवाली बड़ोदरा की स्मिता संजय जोशी ने 100 से अधिक ‘मोदी-ओबामा’ पतंगें खरीदी हैं.