रक्षा, परमाणु सहयोग पर चर्चा करेगा भारत और अमेरिका
जलवायु परिवर्तन समझौते पर दिल्ली में ओबामा और मोदी करेंगे चर्चाएजेंसियां, गांधीनगरअमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को कहा कि इस महीने के आखिर में जब राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत का दौरा करेंगे, तो भारत और अमेरिका रक्षा एवं असैन्य परमाणु सहयोग में प्रगति का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पेरिस में इस […]
जलवायु परिवर्तन समझौते पर दिल्ली में ओबामा और मोदी करेंगे चर्चाएजेंसियां, गांधीनगरअमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को कहा कि इस महीने के आखिर में जब राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत का दौरा करेंगे, तो भारत और अमेरिका रक्षा एवं असैन्य परमाणु सहयोग में प्रगति का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पेरिस में इस साल के आखिर में जलवायु परिवर्तन समझौते पर भारत के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. यह मुद्दा ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चर्चा में शामिल होगा.केरी ने मोदी के साथ चर्चा की रूप-रेखा पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘हम रक्षा समझौतों, असैन्य परमाणु करार तथा साथ ही आर्थिक प्रगति जैसे मुद्दों पर प्रगति का प्रयास करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. हम आतंकवाद, समुद्री लूट और जनसंहारक हथियारों के प्रसार के मुकाबले के लिए अपनी साझीदारी को ताकतवर बना रहे हैं. हम प्रमुख राजनीतिक और समुद्री मुद्दों पर क्षेत्रीय संवाद को लेकर प्रतिबद्ध हैं.’ओबामा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होनेवाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. वर्ष 2008 में दोनों देशों ने असैन्य परमाणु करार किया था. इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग असैन्य परमाणु उत्तरदायित्व अधिनियम के सख्त प्रावधानों को लेकर बाधित है.