मलयेशियाई विमान की खोज के अभियान में शामिल होगा चौथा पोत

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के निकट करीब 10 महीने पहले रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए विमान की खोज के अभियान में अब चौथे पोत को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस ने एक बयान में कहा कि ‘फ्यूगरो सपोर्टर’ पोत उस इलाके में जा रहा है, जहां विमान को खोजने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 6:02 PM

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के निकट करीब 10 महीने पहले रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए विमान की खोज के अभियान में अब चौथे पोत को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस ने एक बयान में कहा कि ‘फ्यूगरो सपोर्टर’ पोत उस इलाके में जा रहा है, जहां विमान को खोजने का अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले पोत ने इंडोनेशिया के बाली द्वीप के निकट के समुद्री क्षेत्र में परीक्षण किया. ‘फ्यूगरो सपोर्टर’ पोत कोंग्सबर्ग ह्यूगेलन 4500 अंडरवाटर वाहन से युक्त है. इससे दूसरे पोतों पर मौजूद उपकरणों को विमान के मलबे को प्रभावी ढंग से खोजने में मदद मिलेगी. कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा यह विमान पिछले साल आठ मार्च को रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गया था. विमान में 239 लोग सवार थे.