इक्विटी म्युचुअल फंड में 49,000 करोड़ का निवेश
नयी दिल्ली. सकारात्मक रिटर्न तथा धारणा में सुधार के चलते म्युचुअल फंडों की शेयर निवेश योजनाओं में 2014 में 49,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश हुआ. इससे पिछले साल इक्विटी (शेयर) निवेश योजनाओं से 8700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआइ) के अनुसार, 2014 में इक्विटी […]
नयी दिल्ली. सकारात्मक रिटर्न तथा धारणा में सुधार के चलते म्युचुअल फंडों की शेयर निवेश योजनाओं में 2014 में 49,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश हुआ. इससे पिछले साल इक्विटी (शेयर) निवेश योजनाओं से 8700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआइ) के अनुसार, 2014 में इक्विटी फंडों में 49000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पूर्व वर्ष में 8700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. आलोच्य साल में इविक्टी फंडों में ज्यादातर निवेश दूसरी छमाही में आया. उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि इक्विटी बाजारों ने सकारात्मक रिटर्न दिया, जिससे खुदरा निवेशक इस तरह की योजनाओं को आकर्षित हुए.