उत्तरी विलासपुर की टीम विजयी
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के विलासपुर गांव में चल रहे चाइलेंजर 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मैच सोमवार को सरस्वती क्रिकेट क्लब विलासपुर व सनराइज क्रिकेट क्लब विंढ़मगंज के बीच खेला गया. सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन का स्कोर बनाया. जवाबी पारी […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के विलासपुर गांव में चल रहे चाइलेंजर 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मैच सोमवार को सरस्वती क्रिकेट क्लब विलासपुर व सनराइज क्रिकेट क्लब विंढ़मगंज के बीच खेला गया. सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए उत्तरी विलासपुर की टीम ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच व सीरीज के लिए क्रमश: राजेंद्र चौधरी व निरंजन पासवान को घोषित किया गया. सभी विजेता व उप विजेता टीम को नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रखंड प्रभारी विभूति भूषण चौबे ने प्रदान किया. इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष रवींद्र पासवान, संरक्षक रामनाथ यादव, युवा समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय, विक्की देव, सूर्यनाथ प्रसाद, पिंटू सिंह, दिनेश राम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.