आजसू प्रखंड अध्यक्ष का हुआ स्वागत

कुडू 2 कलीम का स्वागत करते आजसू नेताकुडू (लोहरदगा). आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान के 47 दिनों बाद लोहरदगा मंडल कारा से बाहर आने पर आजसू नेताओं ने प्रखंड आजसू कार्यालय में स्वागत किया. विदित हो कि प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान अपने गांव सुंदरू में सिंचाई विवाद के बाद हुए दंगे में मारपीट के आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:02 PM

कुडू 2 कलीम का स्वागत करते आजसू नेताकुडू (लोहरदगा). आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान के 47 दिनों बाद लोहरदगा मंडल कारा से बाहर आने पर आजसू नेताओं ने प्रखंड आजसू कार्यालय में स्वागत किया. विदित हो कि प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान अपने गांव सुंदरू में सिंचाई विवाद के बाद हुए दंगे में मारपीट के आरोपी बनाया गया था. 25 नवंबर को सुंदरू में विवाद हुआ था. 26 नवंबर को कलीम खान समेत तीन आरोपियों को दंगा फैलाने, मारपीट करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था. 12 जनवरी को कलीम खान जेल से बाहर आये. स्वागत करने वालों में लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, ओम प्रकाश भारती, रमेश बैठा, प्रदीप प्रसाद, संतोष प्रसाद, संजय पासवान, रहमान अंसारी, नइम खान उर्फ गुड्डू, मो शकील, प्रदीप ठाकुर, कनवर लाल खान, कंचन राम, परमेश्वर महतो समेत अन्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version