मवेशी को लेकर मारपीट, दो घायल
इचाक. खत्री मुहल्ला में मवेशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायल मुकेश सोनी (पिता घनश्याम सोनी) का बायें हाथ का अंगूठा कट गया. इसका इलाज रिम्स रांची में तथा उत्तम सोनी के बायें हाथ में गंभीर चोट लगी है. इसका इलाज सदर अस्पताल […]
इचाक. खत्री मुहल्ला में मवेशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. घायल मुकेश सोनी (पिता घनश्याम सोनी) का बायें हाथ का अंगूठा कट गया. इसका इलाज रिम्स रांची में तथा उत्तम सोनी के बायें हाथ में गंभीर चोट लगी है. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की सुबह घटी. घनश्याम सोनी ने बताया कि उसकी गाय कृपा सिंह के बारी में घुस गयी थी. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. आवेश में आ कर कृपा सिंह के पुत्र धीरज सिंह ने गंड़ासा (धारदार हथियार से) से हमला कर दिया. घटनास्थल इचाक थाना से सटा है.