एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काटी
कटकमसांडी. स्वास्थ्य विभाग रांची के उपसचिव डॉ रामरत्न प्रसाद ने सोमवार को कटकमसांडी सीएसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सीएसी प्रभारी डॉ एसके राजन, डॉ अभिलाषा समेत एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काटी. इसमें लेखापाल प्रमोद कुमार, बीपीएल आदि देव, चालक सूदन यादव, जयप्रकाश कुमार, कुरेन तुला, मर्सीला खलको, प्रीति कुमारी, प्यारी नूतन समेत […]
कटकमसांडी. स्वास्थ्य विभाग रांची के उपसचिव डॉ रामरत्न प्रसाद ने सोमवार को कटकमसांडी सीएसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सीएसी प्रभारी डॉ एसके राजन, डॉ अभिलाषा समेत एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काटी. इसमें लेखापाल प्रमोद कुमार, बीपीएल आदि देव, चालक सूदन यादव, जयप्रकाश कुमार, कुरेन तुला, मर्सीला खलको, प्रीति कुमारी, प्यारी नूतन समेत अन्य का नाम शामिल है. उपसचिव ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. श्री प्रसाद ने औचक निरीक्षण चतरा पत्थलगड्डा से लौटने के क्रम में की.