झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने दिया धरना

फोटो : अमित दास संवाददाता , रांची झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने नौ सूत्री मांग को लेकर सोमवार को बिरसा चौक पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि राज्य के गृह रक्षकों की मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है. संघ की मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:02 PM

फोटो : अमित दास संवाददाता , रांची झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने नौ सूत्री मांग को लेकर सोमवार को बिरसा चौक पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि राज्य के गृह रक्षकों की मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है. संघ की मुख्य मांगों में गृह रक्षकों को पेंशन, गेच्युटी का लाभ देने, उम्र 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, सभी सरकारी संस्थान में गृह रक्षकों को प्रतिनियुक्त करने, मृत गृह रक्षकों को सामूहिक रूप से अनुदान की राशि भुगतान करने, छुट्टी का प्रावधान करने आदि शामिल है. श्री दुबे ने कहा कि अगर मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगा. धरना को शशिभूषण पांडे, जयप्रकाश सिंह निराला, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. तीन घंटा बंद रहा बिरसा चौक गेट झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के धरना के कारण सोमवार को तीन घंटा तक बिरसा चौक गेट बंद रहा. इसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. इलाके के लोग परेशन रहे. लोग खतरा उठा कर रेलवे ट्रैक पार करते दिखे. यही हाल दोपहिया वाहनों का भी था. वहीं गेट बंद होने से ऑटो, सिटी बस बिरसा चौक पर ही यात्रियों को उतार रहे थे. रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई. गेट दोपहर 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक बंद रहा. इस दौरान केराली, विवेकानंद विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूल के बच्चे पैदल ही रेलवे ट्रैक से पार कर बिरसा चौक पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version