दो दिन से खड़ी है बिना नंबर की बाइक
12 एसआईएम बानो 1बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित रश्मि मेडिकल हॉल के बहार दो दिन से एक टीवीएस गाड़ी लावारिस स्थिति में पड़ी है. इसका खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. टीवीएस में नंबर प्लेट नहीं हैं. मेेडिकल हॉल के संचालक ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है. लेकिन पुलिस […]
12 एसआईएम बानो 1बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित रश्मि मेडिकल हॉल के बहार दो दिन से एक टीवीएस गाड़ी लावारिस स्थिति में पड़ी है. इसका खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. टीवीएस में नंबर प्लेट नहीं हैं. मेेडिकल हॉल के संचालक ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है. लेकिन पुलिस ने अब तक टीवीएस को जब्त नहीं किया गया है.