झाजमं की बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा

इटकी. झारखंड जनाधिकार मंच की इटकी शाखा की बैठक सोमवार को सेमरा में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी व पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर चुनाव की समीक्षा किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक बंधु तिर्की शामिल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

इटकी. झारखंड जनाधिकार मंच की इटकी शाखा की बैठक सोमवार को सेमरा में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी व पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर चुनाव की समीक्षा किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक बंधु तिर्की शामिल थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं का आदेश मान्य है. श्री तिर्की ने स्वीकार किया कि टीएमसी के चुनाव चिह्न पर लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ना उनकी भूल थी. बैठक में मंच के इटकी शाखा अध्यक्ष नंदलाल महतो, संयोजक रमेश महली, बलराम गोप, विष्णु महली, अबू माज, डॉ असलम, शरीफ अंसारी, भानु सिंह, बबलू गुप्ता, राजेश तिर्की, तारिक आलम, नईमुद्दीन, नाजीर अंसारी, छोटू महतो, रोशन कुजूर, मंगल तिर्की व बंधन महली सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version