फोटो अमित दास 12वीं पास व्यक्ति ले सकता है दाखिला तीन महीने का है पाठ्यक्रमसंवाददाता, रांची संत जेवियर्स कॉलेज में बेसिक फिल्म मेकिंग का तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. 12वीं पास कोई भी व्यक्ति इसमें दाखिला ले सकता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ निकोलस टेटे, मास कॉम विभाग के एचओडी संतोष किड़ो व टेक्नीशियन कुमार संवेग ने बताया कि यह कोर्स सात क्रेडिट (एक क्रेडिट 15 घंटे के समतुल्य) का होगा. क्लास का समय शाम तीन से पांच बजे तक रहेगा. इसमें फिल्म मेकर श्रीप्रकाश, बीजू टोप्पो, मेघनाथ, डॉ सुशील अंकन, शैवाल व अन्य प्रशिक्षण देंगे. प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट – प्रोडक्शन पर आधारभूत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कोर्स की फीस 25,000 रुपये है.तकनीकी संसाधनउन्होंने बताया कि विभाग में चार सुपर डिफिनिशन, छह हाई डिफिनिशन कैमरे, स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो, विडियो एडिटिंग स्टूडियो, वीओ चैंबर, टेलीप्रॉम्पटर, एफसीपी एडिटिंग सूट सहित एडिटिंग के लिए दस एप्पल कंप्यूटर, 360 डिग्री रोबोकैम, दो ऑडियो मिक्सर, डेटा वीडियो (एचडी) स्विचर, यूरो लाइट डीएमएक्स स्प्लिटर व पुटर, सॉफ्ट बॉक्स लाइट सेट-अप (तीन प्वाइंट व मल्टी प्वाइंट), मल्टी व्युअर मास्टर स्क्रीन (एलइडी), प्रिव्यू स्टूडियो, लाइब्रेरी व अन्य संसाधन मौजूद हैं. फिल्म निर्माता भी इन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
संत जेवियर्स में फिल्म मेकिंग का बेसिक कोर्स शुरू
फोटो अमित दास 12वीं पास व्यक्ति ले सकता है दाखिला तीन महीने का है पाठ्यक्रमसंवाददाता, रांची संत जेवियर्स कॉलेज में बेसिक फिल्म मेकिंग का तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. 12वीं पास कोई भी व्यक्ति इसमें दाखिला ले सकता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ निकोलस टेटे, मास कॉम विभाग के एचओडी संतोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement