किराये को लेकर छात्रों ने किया एनएच 33 जाम

12इचाक1में- एनएच 33 जाम करते छात्र.इचाक. यात्री किराया कम करने की मांग को लेकर छात्रों ने बोंगा के पास एनएच 33 जाम कर दिया. सोमवार की सुबह बोंगा, सिरसी, बरियठ समेत अन्य जगहों के छात्र इकट्ठा हुए और भाड़े की वृद्धि के विरोध में सड़क जाम कर आयुक्त से भाड़ा कम करने की मांग की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

12इचाक1में- एनएच 33 जाम करते छात्र.इचाक. यात्री किराया कम करने की मांग को लेकर छात्रों ने बोंगा के पास एनएच 33 जाम कर दिया. सोमवार की सुबह बोंगा, सिरसी, बरियठ समेत अन्य जगहों के छात्र इकट्ठा हुए और भाड़े की वृद्धि के विरोध में सड़क जाम कर आयुक्त से भाड़ा कम करने की मांग की. कहा कि डीजल में लगातार तीन बार दाम घटने के बाद भी यात्री वाहन के मालिक मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं को कॉलेज, विश्वविद्यालय जाने में अधिक पैसा चुकाना पड़ रहा है. रोड करीब आधा घंटा जाम रहा. स्थानीय मुखिया भागवत मेहता एवं पंसस उमेश कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उपायुक्त से बात की जायेगी. भाड़े में कमी लाने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद छात्रों ने जाम हटा लिया. जाम करनेवाले छात्रों में सुदीप कुमार, सूरज कुमार, टिंकू कुमार, विनोद कुमार, नरेश मेहता समेत कई छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version