बायोमिट्रिक मशीन का लिंक फेल
हाजिरी बनाने को लेकर रही अफरा-तफरीरांची . सोमवार को समाहरणालय परिसर में कमचारियों में काफी अफरा-तफरी मची रही. बायोमिट्रिक मशीन के काम नहीं करने के कारण कर्मचारी हाजिरी नहीं बना पा रहे थे. पता चला कि लिंक फेल है. इस कारण हाजिरी बनाने को लेकर कर्मचारियों की भीड़ लग गयी. समाहरणालय में कुल सात कार्यालयों […]
हाजिरी बनाने को लेकर रही अफरा-तफरीरांची . सोमवार को समाहरणालय परिसर में कमचारियों में काफी अफरा-तफरी मची रही. बायोमिट्रिक मशीन के काम नहीं करने के कारण कर्मचारी हाजिरी नहीं बना पा रहे थे. पता चला कि लिंक फेल है. इस कारण हाजिरी बनाने को लेकर कर्मचारियों की भीड़ लग गयी. समाहरणालय में कुल सात कार्यालयों में बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनती है.