प्रदीप बर्मन को विदेश जाने की अनुमति
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने डाबर इंडिया के प्रवर्तकों में से एक प्रदीप बर्मन को लंदन जाने की अनुमति दे दी है. बर्मन अपने बीमार भाई से मिलने लंदन जाना चाहते थे. उल्लेखनीय है कि प्रदीप बर्मन का नाम केंद्र द्वारा काले धन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सौंपी सूची में आया […]
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने डाबर इंडिया के प्रवर्तकों में से एक प्रदीप बर्मन को लंदन जाने की अनुमति दे दी है. बर्मन अपने बीमार भाई से मिलने लंदन जाना चाहते थे. उल्लेखनीय है कि प्रदीप बर्मन का नाम केंद्र द्वारा काले धन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सौंपी सूची में आया था. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार शर्मा ने 11 जनवरी से पांच दिन विदेश जाने की बर्मन की याचिका स्वीकार कर ली. बर्मन के भाई को गले का कैंसर और हेपेटाइटिस-सी है. अदालत ने बर्मन से कहा कि वे लंदन में अपने प्रवास का ब्योरा जमा करायें तथा वापसी पर भी अदालत को सूचित करें. अदालत ने कर चोरी के दो मामलों में साक्ष्य दर्ज करने के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की है. बर्मन इस मामले में जमानत पर है. जमानत मंजूर करते समय अदलात ने उन पर बिना अनुमति के देश से बाहर जाने से रोक लगा दी थी.