तीन झारखंडी फिल्मों का प्रदर्शन कल

फोटो ट्रैकरांची. झारखंडी फिल्मकार बीजू टोप्पो, मेघनाथ व निरंजन कुमार कुजूर की तीन फिल्मों का प्रदर्शन 14 जनवरी को एटीआई सभागार (सूचना भवन के निकट) मेयर्स रोड में होगा. इनमें बीजू टोप्पो-मेघनाथ की दो फिल्में ‘हम आपके साथ हैं साथी’ (37 मिनट) व ‘गांव छोड़ब नाहीं’ (पांच मिनट) और निरंजन कुमार कुजूर की कुड़ुख फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

फोटो ट्रैकरांची. झारखंडी फिल्मकार बीजू टोप्पो, मेघनाथ व निरंजन कुमार कुजूर की तीन फिल्मों का प्रदर्शन 14 जनवरी को एटीआई सभागार (सूचना भवन के निकट) मेयर्स रोड में होगा. इनमें बीजू टोप्पो-मेघनाथ की दो फिल्में ‘हम आपके साथ हैं साथी’ (37 मिनट) व ‘गांव छोड़ब नाहीं’ (पांच मिनट) और निरंजन कुमार कुजूर की कुड़ुख फिल्म ‘पहाड़ा’ (17 मिनट) शामिल हैं. यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version