श्री साईं दरबार में नया कलेक्शन

रांची : पंचवटी प्लाजा व श्रद्धानंद रोड स्थित श्री साईं दरबार में लगन के कपड़ों की नयी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. यहां कुंदन जड़ाऊ, हैंडवर्क दुल्हन साड़ी, डिजाइनर पार्टी वियर साड़ी, दुल्हन का लहंगा-चुन्नी का विशाल कलेक्शन रखा गया है. बनारसी सिल्क, प्योर सिल्क, कलकत्ता फैंसी, जयपुर फैंसी, प्रिंटेड क्रेप, जोरजेट, शिफोन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

रांची : पंचवटी प्लाजा व श्रद्धानंद रोड स्थित श्री साईं दरबार में लगन के कपड़ों की नयी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. यहां कुंदन जड़ाऊ, हैंडवर्क दुल्हन साड़ी, डिजाइनर पार्टी वियर साड़ी, दुल्हन का लहंगा-चुन्नी का विशाल कलेक्शन रखा गया है. बनारसी सिल्क, प्योर सिल्क, कलकत्ता फैंसी, जयपुर फैंसी, प्रिंटेड क्रेप, जोरजेट, शिफोन के साथ ही लेन-देन की साड़ी भी है. इसके अलावा सलवार सूट पीस, पैंट-शर्ट पीस, रेंमड के सूट लेंथ, धोती, बेडशीट भी रखे गये हैं. संचालक राजीव अग्रवाल ने बताया कि उचित दाम व कलेक्शन सफलता का मूलमंत्र है.

Next Article

Exit mobile version