बैठक में यह निर्णय भी लिया गया
रांची: सिटी बसों के परिचालन के लिए एसपीवी का गठन किया जायेगा. एक अप्रैल से नगर निगम चलायेगा सिटी बस खराब पड़े हाइमास्ट लाइटों की देखरेख का जिम्मा निजी हाथों में दिया जायेगा. निगम क्षेत्र के सभी पार्कों में लगेंगे फव्वारे व अत्याधुनिक झूले. जाम लगानेवाले आठ पार्किंग स्थलों का टेंडर किया जायेगा रद्द सात […]
रांची: सिटी बसों के परिचालन के लिए एसपीवी का गठन किया जायेगा. एक अप्रैल से नगर निगम चलायेगा सिटी बस खराब पड़े हाइमास्ट लाइटों की देखरेख का जिम्मा निजी हाथों में दिया जायेगा. निगम क्षेत्र के सभी पार्कों में लगेंगे फव्वारे व अत्याधुनिक झूले. जाम लगानेवाले आठ पार्किंग स्थलों का टेंडर किया जायेगा रद्द सात पार्किंग स्थलों को विकसित करेगा नगर निगम रांची शहर के 20 चौक चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण