कांग्रेस ने सौंपी अजय माकन को चुनाव प्रचार की कमान

नयी दिल्ली. दिल्ली में चुनाव का शंखनाद के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने सोमवार को अजय माकन को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया. वह नयी दिल्ली या सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में किसी एक स्थान से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी गिरती साख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

नयी दिल्ली. दिल्ली में चुनाव का शंखनाद के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने सोमवार को अजय माकन को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया. वह नयी दिल्ली या सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में किसी एक स्थान से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी गिरती साख को देखते हुए युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए पार्टी महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अजय माकन को कमान सौंपी है. पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद स्पष्ट हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस बार दिल्ली की राजनीतिक फलक से दूर रहेंगी. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी माकन की सहायक की भूमिका में नजर आयेंगे.