पीएचआरएन का पोषण सम्मेलन (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : पब्लिक हेल्थ रिसोर्स नेटवर्क (पीएचआरएन) के तत्वावधान में नगड़ी में एक दिवस पोषण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पांडु गांव के पांडु मेला टिकरा में किया गया.जिसमें 15 गांवों के 300 महिलाओं ने भाग लिया. बच्चों के उम्र के अनुसार भोजन व वजन की जानकारी दी गयी. पालना घर के कार्यकर्ताओं ने […]
रांची : पब्लिक हेल्थ रिसोर्स नेटवर्क (पीएचआरएन) के तत्वावधान में नगड़ी में एक दिवस पोषण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पांडु गांव के पांडु मेला टिकरा में किया गया.जिसमें 15 गांवों के 300 महिलाओं ने भाग लिया. बच्चों के उम्र के अनुसार भोजन व वजन की जानकारी दी गयी. पालना घर के कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव बताये साथ ही छोटे व्यवसाय के संबंध में जानकारी दी गयी. यह जानकारी शंपा ने दी.